Manish Sisodia Bail: आम आदमी पार्टी के नेताओ (AAP) पर मुसाबत कम होती मजर नहीं आ रही है. वो तमामा को कोशिश कर रहे है कि उन्हे बेल मिल जाए लेकिन बार-बार कोई ना कोई रोड़ा उनके आगे आ जाता है. तो वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी इसी आस में हैं कि उन्हे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जल्द ही जमानत मिल जाए। तो वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसमें मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से राहत की मांग की है।
#SupremeCourt #ManishSisodia #ManishsisodiaPLEABai #Abhishekmanusinghvi #AAP #DelhiLiquorCase #CJIChandrachud #CMArvindKejriwal
~HT.178~PR.85~GR.125~ED.107~